पूर्णिया, दिसम्बर 28 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। हाईटेंशन तार बदलने को लेकर रुपौली प्रखंड में बिजली संकट के बीच अब राहत की बड़ी उम्मीद जगी है। नये साल की शुरुआत के पहले ही इलाके में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए व्यापक स्तर पर काम तेज कर दिया गया है। चिकनी ग्रिड से धमदाहा और दरगाह तक तथा दरगाह से श्रीमाता तक करीब 75 किलोमीटर हाई टेंशन तार बदले जा रहे हैं। यह कार्य पूरा होते ही रुपौली सहित आसपास के इलाकों को पहले से अधिक स्थिर और निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलने की संभावना है। फिलहाल तार बदलने के कारण दिन के समय बिजली आपूर्ति बाधित है। बीते करीब 20 दिनों से रुपौली में दिन भर बिजली गुल रहने की उम्मीद है, जिससे मक्का और केला के किसान विद्युत जनित यंत्र से सिंचाई के लिए परेशान हैं। खासकर रबी फसल की सिंचाई को लेकर किसानों को भारी दि...