हजारीबाग, दिसम्बर 26 -- हजारीबाग। हमारे प्रतिनिधि नए साल में हजारीबाग जिले के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। बिजली आपूर्ति व्यवस्था को मजबूत और भरोसेमंद बनाने की दिशा में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा कई महत्वपूर्ण बदलाव किए जा रहे हैं। इन बदलावों से जिले में बिजली की निर्भरता एक ही स्रोत पर कम होगी और आपूर्ति व्यवस्था अधिक स्थिर बनेगी। हजारीबाग बिजली विभाग के जीएम दिनेश कुमार सिंह के अनुसार, पकड़ी-बरवाडीह में नए ग्रिड स्टेशन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, जिसके अगले छह महीनों में पूरी तरह चालू हो जाने की उम्मीद है। इस ग्रिड के चालू होते ही टंडवा-बड़कागांव और डेमोटांड़ की बिजली की व्यवस्था में सुधार होगी। इससे नियमित विद्युत आपूर्ति बहाल हो जाएगी। उन्होंने बताया कि इस नए ग्रिड को जेबीवीएनएल के चोरकारी ग्रिड से जोड़...