अलीगढ़, दिसम्बर 22 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जीटी रोड भांकरी में विकसित हो रहा प्लेज पार्क निवेशकों के लिए नए साल में खोल दिया जाएगा। नए साल में इसका प्रदेश सरकार की ओर से विधिवत उद्घघाटन किया जाएगा। यूपी का पहला प्लेज पार्क है, जिसको प्रदेश सरकार ने 15 दिनों में एनओसी जारी की थी। भांकरी में 75 बीघे में पार्क विकसित किया जा रहा है। निवेशकों ने प्लेज पार्क में रजिस्ट्री करानी शुरू कर दी है। भूखंड लेने के लिए अलीगढ़ समेत दिल्ली एनसीआर से निवेशक आ रहे हैं। संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेंद्र कुमार ने प्लेज पार्क का निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन किया। उमा एक्सपोर्ट के संचालक राकेश अग्रवाल इस पार्क को विकसित कर रहे हैं। राज्य सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के लिए बजट मुहैया कराया था। सरकार की ओर से दी गई धनराशि संचालक को तीन साल में वापस करनी ...