गाज़ियाबाद, दिसम्बर 31 -- अच्छी खबर - मलिन बस्तियों से टीबी रोगी, कुष्ठ रोगियों को चिन्हित किया जाएगा - महिलाओं और पुरुषों के खून की जांच और स्वास्थ्य परीक्षण होगा गाजियाबाद, संवाददाता। नए साल में गरीबों को बेहतर सुविधाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। शिविर में टीबी और कुष्ठ रोगियों को चिन्हित किया जाएगा। इसके साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण के साथ खून की जांच की जाएगी। विभाग का उद्देश्य है कि बीमारी को शुरुआती चरण में ही पकड़कर प्रसार को रोका जाए। स्वास्थ्य विभाग नए साल में मलिन बस्तियों में शिविर लगाने की तैयारी में हैं। शिविर में खून की जांच, सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, बीपी, शुगर सहित अन्य जरूरी जांच की जाएगी। इसके अलावा कुपोषण, एनीमिया और अन्य आम बीमारियों की भी स्क्रीनिंग की जाएगी। जांच के दौरान जिन लोगों में टीबी या कुष्ठ रोग के लक्ष...