नोएडा, दिसम्बर 28 -- नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। नए साल के जश्न में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नोएडा पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं। 31 दिसंबर को जिले में धारा 163 प्रभावी रहेगी। मॉल और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर छह हजार कैमरों और ड्रोन से निगरानी होगी। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था राजीव नारायण मिश्रा ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरे जिले को तीन सुपर जोन, 10 जोन, 27 सेक्टर और 119 सब सेक्टर में बांटा गया है। हुड़दंगियों पर नकेल कसी जा सके इसके लिए तीनों जोन की पुलिस 30 दिसंबर से एक जनवरी तक व्यापक स्तर पर ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान चलाएगी। अगर कोई सार्वजनिक जगह पर शराब पीते या नशे में वाहन चलाते पाया गया तो उसे सलाखों के पीछे भेजने की तैयारी है। नए साल की पूर्व संध्या पर नशे में ध...