उन्नाव, दिसम्बर 31 -- शुक्लागंज, संवाददाता। क्रिसमस डे के पूर्व से ही नगर में जगह-जगह ग्रिटिंग्स की दुकानें सज जाती थीं। लेकिन अब ग्रीटिंग्स गायब हो चुकी है। उसकी जगह अब गिफ्टों ने अपनी पैठ बनाना शुरू कर दिया है। वहीं नए वर्ष पर बुके, इंग्लिश गुलाब के अलावा स्टिक की मांग तेजी से बढ़ रही है। इस बार नगर में ग्रीटिंग्स के कारोबार को देखते हुए गिफ्टों के कारोबार में अधिक उछाल देखने को मिला। युवाओं में नए वर्ष में अपने प्रियजनों को ग्रीटिंग्स देने का क्रेज अब समाप्त होता जा रहा है। यही वजह है कि नगर की अधिकांश दुकानें अब ग्रीटिंग्स से पटी दिखाई नहीं दे रही हंै। ग्रीटिंग्स की जगह अब चायना के गिफ्टों के अलावा इंग्लिश गुलाब, बुके व स्टिकों ने ले ली है। दुकानदारों ने बताया कि पहले क्रिसमस डे से ही ग्रीटिंग्स की बिक्री शुरू हो जाती थी। अब एक दिन पहल...