अलीगढ़, दिसम्बर 31 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददता। नव वर्ष में सड़कों पर वाहनों की संख्या बढ़ जाती है। खासकर सेंटर प्वाइंट पर भारी वाहनों की संख्या हो जाती है। इसके चलते जाम लगने की संभावना बनती है। इसके लेकर यातायात पुलिस ने शहर के विभिन्न स्थानों पर रूट डायवर्जन किया है। साथ ही पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है। 1. नो-व्हीकल जोन सेंटर प्वाइंट में सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन आज 31 दिसंबर की रात 10 बजे से 1 जनवरी 2026 की रात 2 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। यहां से वाहन नहीं जा सकेंगे सेंटर प्वाइंट गांधीआई तिराहे से सेंटर प्वाइंट की तरफ वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। मैरिस रोड चैराहे से सेंटर प्वाइंट की तरफ वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। एसबीआई तिराहे से सेंटर प्वाइंट की तरफ वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। मधेपुरा तिराहे (रेलवे स्टेश...