हाथरस, जनवरी 2 -- सादाबाद। नववर्ष के प्रथम दिन सादाबाद स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह तड़के से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ बाबा श्याम के दर्शन के लिए मंदिर परिसर में जुटने लगी। जय श्री श्याम के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। नववर्ष के पावन अवसर पर मंदिर ट्रस्ट द्वारा मंदिर को भव्य एवं आकर्षक रूप से सजवाया गया। मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी झालरों, ट्यूबलाइटों और गुब्बारों से सजाया गया, जिससे पूरा क्षेत्र आलौकिक छटा बिखेरता दिखाई दिया। विशेष रूप से बाबा श्याम की प्रतिमा का दिल्ली से मंगाए गए विशेष किस्म के फूलों से भव्य एवं दिव्य श्रृंगार किया गया, जिसे देखकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। इस अवसर पर बाबा श्याम को दिव्य छप्पन भोग अर्पित किए गए। भोग की झलक पाने के लिए श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। ...