आशीष गुप्ता। नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- नए साल में इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कई परियोजनाएं पूरी होने से लोगों का जीवन आसान होगा। एक हाईवे देहरादून तक का सफर सुहाना बनाएगा, तो एक एक्सप्रेस-वे का नौ किलोमीटर हिस्सा पूरा होने से दक्षिणी दिल्ली, मध्य दिल्ली और यमुनापार के लोगों के लिए जयपुर व मुंबई की तक की सड़क यात्रा आधे समय मे पूरी करेगी। इसके साथ ही यात्रियों की सुरक्षा पर भी ध्यान दिया गया है।दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से मिलेगी सुविधा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का डीएनडी से मीठापुर तक नौ किलोमीटर का महत्वपूर्ण खंड जून 2026 तक पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। इस नए खंड के खुलने से नोएडा, नई दिल्ली, पूर्वी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली के लोगों को सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा। यात्रियों के लिए यह बड़ी सुविधा साबित होगी, क्योंकि वे इस एक्सप्रेस-वे के माध्यम से ब...