महोबा, जनवरी 2 -- महोबा,संवाददाता। नए साल की खुशियां उस समय दोगुनी हो गई जब लोगों के घरों में नए मेहमान का आगमन हुआ। जिला अस्पताल में तीन बेटियों ने नए साल में जन्म लिया तो 7 बेटा भी पैदा हुए। नए साल में महिला जिला अस्पताल किलकारियों से गूंज उठा। नया साल पहले ही दिन कई लोगों के घरों में खुशियां लेकर आया। जिला अस्पताल में नए साल के पहले दिन आठ बेटियों ने जन्म लिया। बेटियों के जन्म पर लोगों ने खुशियां मनाते हुए मिठाईयां बांटी और कार को सजाकर बेटियों को घर ले गए। घरों को भी बेटियों के स्वागत के लिए सजाया गया। बुंदेलखंड में बेटियों को लक्ष्मी का स्वरूप मानकर लोग पूजा करते है। उधर सात बेटों ने भी जन्म लिया। लोगों ने नए साल पर आए नए मेहमानों का जोरदार स्वागत किया।महिला अस्पताल की डॉ रचना सिंह ने कहा कि नए साल पर बेटियों के जन्म ने लोगों की खुशि...