गुरुग्राम, जनवरी 1 -- साल बदल गया पर दिल्ली-NCR की हवा नहीं बदली। लोगों की 2026 की शुरुआत वही जहरीली दमघोंटू हवा के बीच हुई। इस बीच 'मेकिंग मॉडल गुरुग्राम' (MMG) संस्था की संस्थापक गौरी सरीन ने बुधवार शाम से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है। उन्होंने नए साल की रात जश्न को न चुनकर सरकार को ही कटघरे में खड़ा कर दिया। पलूशन के खिलाफ उनके इस कदम को करीब 100 नागरिकों का समर्थन मिला है।क्यों चुनी भूख हड़ताल? भूख हड़ताल पर बैठीं गौरी सरीन ने कहा कि उन्होंने इस बार नए साल की पूर्व संध्या को अलग तरीके से मनाने का फैसला किया है। उन्होंने बताया, "आज का दिन वह है जब ज्यादातर लोग जीवन का जश्न मनाते हैं और नई उम्मीदों का स्वागत करते हैं। मैंने एक खास मकसद के साथ बाहर निकलने का रास्ता चुना है। हम सभी ने खतरनाक रूप से खराब वायु गुणवत्ता (AQI) की मा...