नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। नए साल के उत्सव के लिए तैयार बाजारों में 31 दिसंबर को खरीदारों की अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिली। इसके बावजूद बीते साल की अपेक्षा इस बार कारोबार कम रहा। व्यापारिक संगठन सीटीआई (चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री) के मुताबिक, इस साल दिल्ली में नववर्ष पर करीब 700 करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद है। यह बीते साल से करीब 30 फीसदी कम है। सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि कमला नगर, सरोजिनी नगर, चांदनी चौक, सदर बाजार, राजौरी गार्डन, लाजपत नगर, कनॉट प्लेस, साउथ एक्स, करोल बाग जैसे कुछ बाजारों में खरीदारों की अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है। यहां नए साल के अवसर पर कारोबार अन्य बाजारों की अपेक्षा अच्छा रहा। उन्होंने बताया कि दिल्ली के बाजारों से मिले डाटा के अनुसार इस साल प्रदूषण, कोहरे और ठंड का ...