पूर्णिया, दिसम्बर 30 -- गढ़बनैली, एक संवाददाता। कसबा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई। अध्यक्षता डीएसपी टू राजेश कुमार ने की। नववर्ष को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की बात कही गई। बैठक में मौजूद अनिल कुमार साह ने कहा कि बीते वर्षों के अनुभव को देखते हुए असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखना तथा पुलिस की सक्रिय भूमिका बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि पैदल गश्ती नहीं होने से बाजार एवं रिहायशी इलाकों में सुरक्षा को लेकर आम लोगों का भरोसा कमजोर पड़ रहा है। इस पर प्रशासन ने गंभीरता दिखाते हुए नियमित पैदल गश्ती शुरू करने तथा रात्रि गश्ती को और अधिक प्रभावी बनाने का आश्वासन दिया। डीएसपी टू राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने अनिल कुमार साह द्वारा उठाए गए सभी बिंदुओं पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। बैठक में कसबा थानाध्यक...