पलामू, दिसम्बर 31 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। नए साल पर शहर के होटल सजधज का तैयार हो गया है। कई होटलों में नए साल पर लजीज व्यंजन पर कुछ डिस्काउंट दिया जाएगा। होटल संचालक नए साल को लेकर होटलों को अंदर और बाहर में आकर्षक ढंग से सजाया है। वहीं मेदिनीनगर शहर के कई मुहल्लों में युवा वर्ग के लोग नए साल का सिलेब्रेट करने के लिए अपना-अपना योजना बनाया है। कुछ मुहल्लों के सड़क पर रात बजे हैप्पी न्यू ईयर लिखकर नये साल क स्वागत करने की तैयारी की गई है। वहीं कुछ मुहल्लों पर डीजे आदि की व्यवस्था की गई है। अपने-अपने तरीके से कुछ मुहल्ला में युवाओं ने तैयारी कर रखी है। बैरिया चौक स्थित होटल माया पैलेस में परिवार के साथ खाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। वहीं खाना पर तीन प्रतिशत की छूट भी ग्राहकों को नए साल पर दी जाएगी। होटल के संचालक एमबी सिंह ने कहा कि न...