दुमका, दिसम्बर 27 -- दुमका, प्रतिनिधि। पुराना वर्ष की विदाई और नए साल के स्वागत को लेकर इलाके का पिकनिक स्पॉटों में भीड़ जुटने लगी हैं। दूर-दराज के शहर गांव से सैालनियों की भीड़ पिकनिक स्पॉटों में उमड़ने लगी हैं। खास कर पर्यटन स्थल मसानजोर में पिकनिक का आनंद ही अलग हैं। यहां पहाड़ी की तलहटी डैम के किनारे शिशु बागान मयुराक्षी नदी गर्भ में मौजुद बड़े चट्ठानों में पिकनिक मनाने के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगी हैं। बिहार, पश्चित बंगाल समेत झारखंड के विभिन्न शहरों से बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचकर पिकनिक का लुत्फ उठा रहे हैं। यह सिलसिला दिसम्बर महीना से प्रांरभ हो गया। जो 1 जनवरी से 15 जनवरी तक लोगों की भीड़ लगी रहती हैं। प्राकृतिक वादियों की मनोरम दृष्य पर्यटकों को खींच लाता हैं। पर्यटक मसानजोर डैम में पिकनिक का आनंद के साथ वोटिंग का भ...