चतरा, दिसम्बर 30 -- चतरा प्रतिनिधि नए साल के आगमन को लेकर चतरा सदर थाना क्षेत्र के सभी प्रमुख पार्क पूरी तरह सज-धज कर तैयार है। जिले मुख्यालय में तीन प्रमुख पार्क विनय भारती पार्क, लक्ष्णपूर डैम पार्क और इको पार्क शामिल है। इन पार्को में पिकनिक और मनोरंजन के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। हर वर्ष की तरह इस बार भी 31 दिसंबर और 1 जनवरी को इन पार्कों में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। पार्कों की खासियत की बात करें तो विनय भारती पार्क वर्षों से परिवारों की पहली पसंद रही है। यहां बच्चों के लिए झूले, फिसलपट्टी और खेलने की पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध हैं। भेड़ी फॉर्म पार्क की पहचान यहां मौजूद बोटिंग सुविधा से है, जो बच्चों और युवाओं को खासा आकर्षित करती है। साथ ही पार्क परिसर में हरियाली और खुले स्थान पिकनिक के लिए अनुकूल माने जाते है...