भदोही, दिसम्बर 31 -- ज्ञानपुर/सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान टीम। रोमन कैलेंडर के वर्ष 2025 का आज यानि बुधवार को आखिरी दिन होगा। नए साल यानि 2026 के स्वागत की तैयारियां कालीन नगरी के लोगों ने शुरू कर दी हैं। आज रात 12 बजते ही नगरवासी जश्न मनाना शुरू कर देंगे, जिसका सिलसिला दूसरे दिन गुरुवार को भी बना रहेगा। उधर, बाजारों में भी दुकानें सज गई हैं। बता दें कि नए साल पर सुखद जीवन, शांति, समृद्धि की कामना के लिए बड़ी तादाद में लोग मंदिरों में मत्था टेकने का काम करेंगे। शहर के साथ ही अन्य बाजारों से बहुत से लोग मैहर माता, मां विन्ध्यवासिनी, चित्रकूट आदि स्थानों पर जाएंगे। इसके अलावा सीतामढ़ी, गोपीगंज स्थित बाबा बड़े शिव, बाबा हरिहरनाथ, ज्ञानपुर, ओदाननाथ महादेव, चौरी, बाबा सेमराधनाथ धाम आदि मंदिरों में एक जनवरी की सुबह लोग पहुंच कर दर्शन-पूजन करेंगे। उधर...