भदोही, दिसम्बर 28 -- भदोही, संवाददाता। कालीन नगरी में वर्ष 2026 के स्वागत की तैयारियां शुरू हो गई हैं। वर्ष 2025 में कुछ ही दिन शेष बचे हुए हैं। उधर, युवा वर्ग नव वर्ष के स्वागत को लेकर उत्साहित है। सोशल मीडिया के माध्यम से एडवांस में नववर्ष की शुभकामनाओं का दौर भी शुरू हो गया है। बाजार में नए वर्ष के दौरान उपहार स्वरूप होने वाली खरीदारी के मद्देनजर गिफ्ट आइटम की दुकानें भी सजने लगी हैं। फुल एवं गुलदस्ता का काम करने वाले दुकानदार महेंद्र माली ने बताया कि अधिकतर लोग 30 तथा 31 को आर्डर करते हैं जबकि कुछ लोग ऐन वक्त पर रेडीमेड गुलदस्तों की खरीदारी करते हैं। इसके लिए फूलों तथा अन्य सामानों की खरीदारी कर गुलदस्ते बनाए जा रहे हैं। शीतलहरी तथा भारी गलन के बावजूद नववर्ष का जश्न मनाने की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। युवा वर्ग हमेशा की तरह स्वा...