गोरखपुर, दिसम्बर 26 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। नए साल से पहले गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित विश्व प्रसिद्ध खिचड़ी मेला की तैयारी शुरू हो गई है। लखनऊ, बस्ती और अन्य स्थानों से आए झूले और दुकानें क्रमशः लगाई जा रही हैं। बच्चों और युवाओं के लिए ड्रैगन ट्रेन, नाव वाला झूला, ब्रेक डांस जैसे आकर्षक झूले तैयार किए जा रहे हैं। इस बार मेले में विशेष आकर्षण के रूप में जलपरी नृत्य का कार्यक्रम भी रखा गया है, जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं। लखनऊ से आए प्रोपराइटर सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि मिकी माउस, कोलंबस टावर समेत सात प्रमुख झूले तैयार किए जा रहे हैं, इसके साथ ही बच्चों के लिए अलग-अलग झूले भी लगाए जा रहे हैं। बस्ती के नंदा बाबा, जिन्होंने पिछले 40 वर्षों से मेले में झूले लगवाए, इस सितंबर माह में देहांत हो गए। उनके शिष्यों में इस बार वह उत्साह नहीं...