गया, जनवरी 1 -- नए साल के सात संकल्प से सेवा में सुधार डीएम ने बतायी नए साल पर समस्याएं कम करने की कार्ययाोजना अधिकारियों और कर्मचारियों को काम के प्रति जिम्मेवार बनाना लक्ष्य गया जी, प्रधान संवाददाता नए साल में सात संकल्पों से प्रशासनिक सुधार का प्रयास किया जा रहा है। गुरुवार को साल के पहले दिन डीएम शशांक शुभंकर ने इसकी परिकल्पना साझा की। बताया कि सरकार की जो कल्याणकारी योजनाएं और कार्यक्रम चल रहे हैं वह लगातार चलती रहेंगीं। यह स्थानीय स्तर पर लोगों की समस्या का निदान हो इसके लिए व्यवस्था की गई है। गुरुवार को डीएम ने पत्रकारों से स्थानीय समस्याओं और उनके समाधान को लेकर बातें की। 1. आदेश के अनुपालन की मॉनिटरिंग जनता दरबार या अन्य स्थानों से मिली शिकायतों को दूर करने के लिए अधिकारियों को काम सौंपा जाता है। लेकिन, काम कितना हो पाया, इसकी मॉ...