धनबाद, दिसम्बर 31 -- धनबाद, वरीय संवाददाता। पुराने साल की विदाई और नए साल के स्वागत के लिए धनबाद सज गया है। धनबाद के सभी क्लब और होटलों में विशेष तैयारी है। कहीं बॉलीवुड सेलिब्रिटी धमाल मचाएंगे, तो कहीं डीजे डांस ग्रुप कड़ाके की ठंड में तपिश बढ़ाने को तैयार है। नृत्य, संगीत और आतिबाजियों के बीच नए साल का स्वागत होगा। एक दिन पूर्व सभी क्लबों व सभी होटलों में तैयारियां अंतिम चरण में हैं। 31 दिसंबर की पूरी रात धमाल मचेगी। इशिका सहगल के सुरों से सजेगी न्यू ईयर इव पार्टी: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर इशिका सहगल के सुरों के बीच धनबाद क्लब में नए साल का स्वागत होगा। 31 दिसंबर की रात न्यू ईयर इव पार्टी मैजिक मैजेस्टी का आयोजन होगा। 31 की रात डांस, वोकल सॉन्ग, बैंड, डीजे और एलइडी टोर्न डांस से न्यू ईयर की इव पार्टी सजेगी। मुंबई से बॉलीवुड की मशहूर सिंगर...