मेरठ, दिसम्बर 31 -- नए साल 2026 के स्वागत के लिए मेरठ शहर तैयार हो गया है। डीजे नाइट, लाइव बैंड और संगीत की स्वर लहरियों के बीच लोग नाचते गाते एक-दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर कहेंगे। इसके लिए होटल और रेस्टोरेंट में बार्बी क्यू सजाए जाएंगे। एक से बढ़कर एक लजीज व्यंजन का भी लोग स्वाद लेंगे। हाई प्रोटीन फूड इस बार न्यू ईयर पर मेहमानों के लिए खास होगा। शहर के ज्यादातर होटलों ने सीमित लोगों के बीच परंपरागत तरीके से आयोजन करने की जिला प्रशासन से अनुमति ली है। 31 दिसंबर की रात को 2026 के स्वागत के लिए होटल, क्लब और रेस्टोरेंट्स में भव्य न्यू ईयर ईव पार्टियों की तैयारी पूरी कर ली है। डीजे, लाइव म्यूजिक, डांस, फैशन शो और लकी ड्रॉ जैसे कार्यक्रमों की धूम रहेगी। लाइव डीजे, अनलिमिटेड फूड, डांस, गेम्स और गिफ्ट्स का इंतजाम है। -- शहर के प्रमुख होटलों की तै...