नोएडा, दिसम्बर 30 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नए साल पर इस बार घरों में बीते वर्ष के मुकाबले अधिक गाड़ियों की डिलीवरी होने की संभावना है। वाहन डीलर्स के अनुसार जनवरी में डिलीवरी के लिए अब तक छह हजार गाड़ियां बुक हो चुकी हैं। अभी इसमें अभी और इजाफा हो सकता है। वाहन डीलर्स के अनुसार नई गाड़ियों का स्टॉक 15 जनवरी से 20 जनवरी के बीच में आएगा। संभव है कि गाड़ियों के दाम में भी दो से तीन फीसदी की वृद्धि होगी। एक कार कंपनी के जीएम सेल्स दीपक वर्मा ने कहा कि दिसंबर में गाड़ियों की अच्छी बिक्री हुई है। जनवरी 2026 के लिए भी बुकिंग जारी है। एक कार कंपनी के सेल्स अधिकारी विजेंद्र ने कहा कि बीते साल के मुकाबले करीब 20 फीसदी अधिक बुकिंग हुई है। जनवरी शुरू होने के साथ ही इसमें इजाफा होगा। परिवहन विभाग के अनुसार जनवरी 2024 में 11575 वाहनों का पंजीकरण हुआ...