जमशेदपुर, जनवरी 1 -- जमशेदपुर। टाटानगर स्टेशन के सुविधा के तहत नए साल के पहले दिन प्लेटफार्म नंबर एक पर रेलवे का मल्टीपरपज स्टॉल खुल गया। इससे यात्रियों को खानपान और दैनिक जरूरत के सामानों की दिक्कत नहीं होगी। रेलवे से अनुबंध खत्म होने के कारण यह स्टॉल करीब 2 महीने से बंद पड़ा था। इससे चक्रधरपुर रेल मंडल से स्टेशन टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर मल्टीपरपज स्टॉल खोलने का का टेंडर निकला था जो अब शुरू है। इधर, प्लेटफार्म नंबर एक पर तीन स्टॉल आज भी बंद है जिसे रेलवे खुलवाने में जुटा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...