बुलंदशहर, जनवरी 1 -- नए साल के पहले दिन गुरुवार को जनपद के सरकारी दफ्तरों में शुभकामनाओं का दौर जारी रहा। कलक्ट्रेट, पुलिस दफ्तर, जिला पंचायत कार्यालय, नगर पालिका, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग सहित समस्त कार्यालयों में अधिकारी और कर्मचारियों ने एक-दूसरे को नववर्ष की बधाई दी। कार्यालयों में सुबह से ही चहल-पहल देखने को मिली। अधिकारियों और कर्मचारियों ने आपसी मुलाकात कर नए साल के लिए बेहतर कार्य संस्कृति, जनहित में तेज़ और पारदर्शी कार्यों तथा समन्वय के साथ आगे बढ़ने का संकल्प लिया। कई दफ्तरों में मिठाई बांटकर खुशियां साझा की गईं। अधिकारियों ने कहा कि नए साल में शासन की योजनाओं को समयबद्ध ढंग से ज़मीनी स्तर तक पहुंचाने और आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। नववर्ष की शुरुआत सौहार्द और सकारात्मक ऊर्जा के साथ होने...