नोएडा, दिसम्बर 30 -- नए साल के स्वागत के लिए साल के आखिरी दिन शहर में मनाए जाने वाले जश्न को लेकर नोएडा पुलिस पूरी तरह से तैयार है और जवानों को शहर में सभी प्रमुख जगहों पर तैनात किया गया है, ताकि किसी भी तरह के हुड़दंग व हंगामा करने वालों को तुरंत काबू किया जा सके। इसके साथ ही सावधानी बरतते हुए पुलिस ने दो दिनों (31 दिसंबर और 1 जनवरी) के लिए शहर में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा 163 को भी लागू कर दिया है। इस दौरान यह धारा 30 दिसंबर की रात 12 बजे से लेकर 1 जनवरी की रात 12 बजे तक लागू रहेगी। इस बारे में पुलिस का कहना है कि एक तरफ लोग जहां साल के आखिरी और नए साल के पहले दिन जहां ज्यादातर लोग जश्न के मूड में रहेंगे, वहीं इस दौरान विभिन्न संगठनों आदि द्वारा धरना प्रदर्शन, विभिन्न कार्यक्रम किया जाना प्रस्तावित है। जिसे देखते हुए अस...