आजमगढ़, दिसम्बर 30 -- आजमगढ़, संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत सप्ताह भर पूर्व प्रकाशित हुई अनंतिम मतदाता सूची में दावे और आपत्तियां दाखिल करने को लेकर मंगलवार को अंतिम दिन होने से लोगों में होड़ मची रही। ग्राम पंचायतों में मतदाता सूची में संशोधन कराने से लेकर नाम बढ़ाने के लिए लोग इधर-उधर भटक रहे थे। कोई फार्म को लेकर तो कोई दस्तावेज को लेकर परेशान नजर आ रहा था। वर्ष 2026 में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची तैयार हो रही है। सूची के अनंतिम प्रकाशन के बाद दावा और आपत्ति प्राप्त करने के लिए मंगलवार को अंतिम दिन होने से तहसील से लेकर गांवों के बूथों पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी थी। पंचायत के विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में लगे लोग अपनों का वोट बढ़वाने और त्रुटियों के संशोधन कराने के लिए काफी उत्सुक देखे गए। म...