हरिद्वार, दिसम्बर 30 -- नए साल के जश्न को लेकर रानीपुर कोतवाली पुलिस ने होटल, रेस्टोरेंट और होम-स्टे संचालकों के साथ गोष्ठी की। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के आदेश पर मंगलवार को शिवालिक नगर स्थित होटल विनायक में आयोजित इस बैठक में बड़ी संख्या में होटल और रेस्टोरेंट संचालक पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने निर्देश दिए कि सभी कार्यक्रम शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और शासन-प्रशासन के निर्देशों के अनुरूप आयोजित किए जाएं। पुलिस ने साफ कहा कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था, हुड़दंग या आपराधिक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर और संदिग्ध गतिविधियों की तत्काल सूचना पुलिस को देने को कहा गया। होटल संचालकों को कहा गया कि वे अपने प्रतिष्ठान के बाहर पार्किंग व्यवस्था के लिए गार्ड तैनात करें। सभी सीसीटीवी कैमरे सुचारु रखे जाएं। इस बैठक मे...