नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- 31 दिंसबर और एक जनवरी को नए साल के जश्न पर हुड़दंगियों और स्टंट करने वाले वाहन चालकों की पुलिस इस बार ड्रोन और नाइट विजन कैमरे से निगरानी करेगी। जिकजैक कर बाइक और कार से फर्राटा भरकर अपने साथ ही दूसरों की जिंदगी को खतरा पैदा करने वालों की भी पुलिस इसी प्रकार से निगरानी करेगी। लखनऊ में पुलिस उपायुक्त अपराध कमलेश दीक्षित के मुताबिक इन दो दिनों में फर्राटा भरते वाहन चलाने वालों के कारण 70-80 हादसे होते हैं। लोगों की जान तक चली जाती है। किसी का नया साल खराब न हो इस लिए हुड़दंगियों और स्टंट करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। ऐसे वाहन को सीज कर पुलिस चालकों की गिरफ्तारी करेगी। शहर के प्रमुख 50 स्थलों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। सभी थानों के अलावा ट्रैफिक पुलिस समेत 150 ब्रीथ एनेलाइजर हैं। ब्रीथ एनेलाइजर ...