हाथरस, दिसम्बर 31 -- हाथरस। बुधवार की रात को लोग वर्ष 2025 को अलविदा कहेंगे। वर्ष 2026 का जश्न के साथ स्वागत करेंगे। नए साल के लिए होटल रेस्टोरेंट सजकर तैयार हो गए हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर भी नए साल का उत्साह छाया हुआ है। लोग तरह-तरह के फोटो व वीडियो अपलोड कर रहे हैं। होटल व रेस्टोरेंट स्वामियों द्वारा खास व्यंजन तैयार कराए जा रहे हैं। रंग-बिरंगी लाइटों से सजाकर इन्हें नया लुक दिया जा रहा है। वहीं गिफ्ट गैलरी में भी ग्राहकों की खासी भीड़ उमड रही है। नए साल को लेकर युवा वर्ग में खासा उत्साह है। बुधवार की रात को 12 बजते ही शहर के होटल रेस्टोरेटों व अन्य स्थलों पर धमाल होगा। इसके साथ 2026 की अगवानी होगी। रात 12 बजते ही हैप्पी न्यू ईयर की शहर में गूंज सुनाई देगी। इस दौरान आतिशबाजी भी होगी। नए साल के स्वागत के लिए शहर के मुख्य बाजारों में स्...