पिथौरागढ़, दिसम्बर 28 -- नए साल का जश्न मनाने के लिए पिथौरागढ़ के पर्यटन स्थलों में सैलानी उमडने लगे हैं। पर्यटकों की आवाजाही के चलते व्यापारियों के चेहरे खिल गए हैं। बर्फबारी की आस लेकर पर्यटक खलिया टॉप, चौकोडी सहित अन्य ऊंचाई वाले स्थानों में पहुंच गए हैं। पश्चिम बंगाल, गुजरात,महाराष्ट्र सहित अन्य जगहों के पर्यटक पंचाचूली सहित अन्य पर्वत श्रंखलाओं के दीदार कर खासे उत्साहित हैं। दिसंबर माह बीतने को है पर अभी तक एक बार भी बर्फबारी नहीं हुई है। मुनस्यारी में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। बर्फबारी व कडाके की ठंड के लिए पहचान रखने वाली पर्यटन नगरी में अभी गर्माहट बनी हुई है। रविवार को काफी संख्या में पर्यटक नववर्ष मनाने के लिए मुनस्यारी पहुंचे। पश्चिम बंगाल से पहुंची पर्यटक काजल ने बताया कि दिसंबर माह के अंतिम दिनों व नए साल में बर्फब...