पूर्णिया, दिसम्बर 29 -- हरदा, एक संवाददाता।नववर्ष के स्वागत को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। लोग जहां एक ओर पिकनिक स्पॉट और पर्यटन स्थलों की ओर रुख करने की तैयारी कर रहे हैं, वहीं बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता भगवती कामाख्या मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना के साथ नये साल की शुरुआत करेंगे। हरदा बाजार से पंद्रह किलोमीटर दूर मजारा गांव स्थित सुप्रसिद्ध माता कामाख्या मंदिर इन दिनों श्रद्धा, आस्था और पारिवारिक मिलन का प्रमुख केंद्र बन गया है। नववर्ष के अवसर पर यहां हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की कतार लग जाती है। लोग माता से सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य और शांति की कामना करते हैं। मंदिर के पुजारी गौरी कांत झा ने बताया कि नववर्ष पर पूर्णिया, कटिहार समेत आसपास के जिलों से श्रद्धालु आते हैं। जो लोग...