बिजनौर, दिसम्बर 22 -- नए साल की शुरुआत धार्मिक स्थलों पर जाकर करने का चलन लगातार बढ़ रहा है। इस बार भी नए साल पर तीर्थ यात्रा के लिए वैष्णो देवी श्रद्धालुओं की पहली पसंद है। बड़ी संख्या में लोगों का मथुरा-वृंदावन, खाटू श्याम आदि धार्मिक स्थलों पर दर्शनों का भी प्रोग्राम है। वैष्णो देवी जाने वाली ट्रेनों में एक महीने पहले से ही सीटें फुल हो चुकी हैं। पूर्व में बड़ी संख्या में हर बार हिल स्टेशन व अन्य स्थानो पर जाकर युवाओं का नए साल का सेलिब्रेट करने का क्रेज रहता था, लेकिन नए साल की शुरुआत पर और वर्ष की समाप्ति पर बिजनौर से हर वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के तीर्थ यात्रा पर जाने का क्रेज बढ़ा है। इसके लिए दो महीने पहले से ही तैयारी शुरू कर दी जाती है। इस बार भी नए साल में तीर्थ यात्रा पर जाने वालों में बेहद उत्साह है। लोग जाने शुरु भी हो गए...