औरंगाबाद, जनवरी 14 -- दाउदनगर शहर में नए साल की नई शुरुआत के साथ बच्चों को खेलने और समय बिताने के लिए बाल उद्यान की सुविधा शुरू की गई है। नगर परिषद की पहल पर वार्ड संख्या 11 स्थित कांदुराम की गढ़ी में लगभग 22 डिसमिल क्षेत्र में बाल उद्यान का निर्माण कराया गया है। इस बाल उद्यान का उद्घाटन बुधवार को ओबरा विधायक डॉ. प्रकाश चन्द्र, एडीएम अनुग्रह नारायण सिंह और मुख्य पार्षद अंजली कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। नगर परिषद द्वारा तैयार कराए गए इस बाल उद्यान में बच्चों के खेलने के लिए झूले, स्लाइड, फिसलपट्टी, खुला मैदान, मॉर्निंग वॉक के लिए पाथवे, बैठने की व्यवस्था और रंग बिरंगे फूलों एवं शो प्लांट्स हरियाली विकसित की गई है। उद्यान को इस तरह से तैयार किया गया है कि बच्चे सुरक्षित माहौल में खेल सकें और अभिभावक निश्चिंत होकर उन्हें यहां ला स...