सिद्धार्थ, जनवरी 1 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। गुरुवार को नए साल की शुरुआत हो रही है। पूर्व संध्या से ही लोग स्वागत करने व जश्न में डूब गए। नए साल का स्वागत सादगी से करने वालों की ओर पुलिस की नजर नहीं जाएगी लेकिन अगर शराब के नशे में वाहन चलाया और हुड़दंग मचाया तो बख्शेगी भी नहीं। पूरे जिले की पुलिस नव वर्ष की पूर्व संध्या से अलर्ट है। खाकी के साथ सादी वर्दी में रहकर नजर बनाए हुए है। नए साल का स्वागत करने को लेकर यूं तो सभी में उत्साह नजर आया लेकिन युवाओं में तो पूर्व संध्या पर सिर चढ़ कर बोलता दिखा। शाम से ही वह लोग लोगों नए साल के एडवांस मुबारकबाद देने का सिलसिला शुरू हो चुका था। दोस्तों संग न्यू ईयर पार्टी का भी दौर मध्य रात्रि के बाद तक चलता रहा। रात के बारह बजते ही कुछ पल के लिए बिजली गुल हुई और आतिशबाजी के बीच हैप्पी न्यू ईयर का ...