लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 4 -- जिला गन्ना अधिकारी वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि गन्ना समितियां के नए सदस्य बनने के लिए 10 अक्तूबर तक किसान आवेदन कर सकते हैं। वहीं उपज बढ़ोत्तरी का आवेदन भी 10 तक कर सकेंगे। किसानों की मांग को देखते हुए आवेदन का समय बढ़ा दिया गया है। जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि सट्टा नीति के तहत उपज बढ़ाने और नए सदस्य बनने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित की गई थी इसको अब बढ़ाकर 10 अक्तूबर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिन किसानों को औसत उपज से ज्यादा गन्ना की उपज होने की उम्मीद है वह उपज बढ़ोतरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा अब तक जिन किसानों ने सदस्य के लिए आवेदन नहीं किया है वह 10 अक्तूबर तक ऑनलाइन पोर्टल इंक्वारी केन यूपी डॉट इन पर नए सदस्य आवेदन पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जिससे वह सदस्य बन सकें और ...