जमशेदपुर, जनवरी 23 -- नए सत्र में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को नई किताबें मिलेंगी। इसके लिए शिक्षा विभाग समय से किताबें उपलब्ध कराने की तैयारी में है। इस बार शिक्षा विभाग पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की जीवनी पर आधारित किताब भी सत्र में शामिल करने जा रहा है। सो, अब सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी 'दिशोम गुरु' शिबू सोरेन की जीवनी, उनके संघर्षों और आंदोलनों के बारे में भी पढ़ेंगे। प्रारंभिक कक्षाओं में उनकी जीवनगाथा कॉमिक्स के रूप में पढ़ाई जाएगी, जबकि उच्च कक्षाओं के पाठ्यक्रम में एक-एक समर्पित अध्याय जोड़ा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...