कन्नौज, जनवरी 21 -- कन्नौज। जिले में शैक्षिक सत्र 2026-27 के लिए अलाभित समूह और दुर्बल वर्ग के बच्चों को गैर-सहायतित मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा-01 एवं पूर्व-प्राथमिक कक्षा में निःशुल्क प्रवेश की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन आरटीई पोर्टल के माध्यम से तीन चरणों में संपन्न होगी। पहले चरण में 02 फरवरी से 16 फरवरी तक आवेदन और सत्यापन होगा, लॉटरी 18 फरवरी को और प्रवेश 20 फरवरी को किया जाएगा। दूसरे चरण में 21 फरवरी से 07 मार्च तक आवेदन एवं सत्यापन, लॉटरी 09 मार्च को और प्रवेश 11 मार्च को किया जाएगा। तीसरे चरण में 12 मार्च से 25 मार्च तक आवेदन एवं सत्यापन और लॉटरी 29 मार्च को संपन्न होगी।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि यह प्रक्रिया निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम, 2009 और शासनादेशों ...