सहरसा, सितम्बर 20 -- सहरसा, हिटी। बिहार अधिकार यात्रा के तहत सहरसा पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सहरसा, सिमरीबख्तियारपुर, महिषी में आयोजित नुक्कड़ सभा के माध्यम से अपनी बात रखी। सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद अंतर्गत ड्योढ़ी मैदान में शुक्रवार को बिहार के नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार अधिकार यात्रा के तहत जनसभा को संबोधित किया। तेजस्वी यादव बस के ऊपर से ही जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यह यात्रा केवल एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि बिहार की जनता की आकांक्षाओं और उम्मीदों की आवाज है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा नए संकल्प के साथ नया बिहार बनाने की दिशा में एक निर्णायक पहल है। उन्होंने महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी, किसानों और मजदूरों की बदहाली, महिलाओं की असुरक्षा तथा उद्योग-धंधों के अभाव को बिहार की सबसे बड़ी समस...