आगरा, अक्टूबर 6 -- ढोलना के डा. राम मनोहर लोहिया पीजी कालेज में रविवार को बीए, बीएससी, एमए में नए प्रवेशिक विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डा. धर्मवीर सिंह ने की, जबकि संचालन हिमांशु कुशवाह ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार गरिमा सिंह, प्रभारी निरीक्षक क्राइम ढोलना हरविलास सिंह रहे। इस दौरान मिशन शक्ति अभियान के तहत नारी शक्ति को सशक्त करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। विद्यार्थियों ने नए युग एवं कोलकाता अटैक को लेकर नाटक प्रस्तुत किया। इस दौरान राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य महेंद्र सिंह राणा, महाविद्यालय स्टाफ में डा. अंजली राणा, सौम्या शर्मा, हेमलता राजपूत, तारा सिंह, दिनेश राजपूत, सुखवीर सिंह, लीशा कुशवाह समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...