मेरठ, जून 7 -- अखिल भारत वर्षीय राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद सोनी के तीन दिवसीय भ्रमण के दौरान शनिवार को माहेश्वरी मित्र मंडल के पदाधिकारी और सदस्यों ने बाइपास स्थित एक होटल में उनका स्वागत किया। शरद सोनी ने कहा कि डिजिटल का ज़माना है आज के युवा सोशल मीडिया आदि पर समय ना खर्च कर बल्कि नए विचारों को कैसे लागू करना है इस पर ध्यान दें। मुकुंद स्वरूप केला ने समाज को अवगत कराया कि नवंबर तक इस परियोजना को मूर्त रूप देने ले लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक सेमिनार रखा जा रहा है। पंकज गांधी, सौरभ चांडक महेश्वरी, गौरव मंडोवरा, आदित्य शारदा, आशीष सांवल, सागर ढक आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...