फरीदाबाद, दिसम्बर 28 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। आने वाला साल खेल के लिहाज के अच्छा साबित होने वाला है। वर्षों से रुके हुए राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण दोबारा से शुरू होने की उम्मीद है। निगम 108 करोड़ रुपये की लागत से स्टेडियम की दर्शक दीर्घा तैयार कराएगा। इसका प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा है। निगम अधिकारियों का दावा है कि आने वाले एक माह के भीतर सरकार की ओर से उनके प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाएगी। 2015 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्टेडियम के जीर्णोद्धार की घोषणा की थी। निगम की ओर से इसके लिए 135 करोड़ का बजट तैयार किया गया था। इसमें से सरकार ने 123 करोड़ रुपये की ही मंजूरी दी गई। निगम अधिकारियों का दावा है कि 123 करोड़ में से वह 72 करोड़ के काम वह पूरे कर चुका हैं। बता दें कि वर्ष 2018 में गुजरात की रणजीत बिल्डकाॅ...