गाजीपुर, दिसम्बर 31 -- भांवरकोल। क्षेत्र के कुन्डेसर चट्टी स्थित अति प्राचीन दुर्गा मंदिर में नये वर्ष की पूर्व संध्या पर धार्मिक अनुष्ठान के तहत रामचरितमानस के संपूर्ण नवाह्न पाठ का भव्य आयोजन बुधवार से प्रारंभ हुआ। यह आयोजन एक जनवरी को दोपहर में संपन्न होगा। समापन के उपरांत हवन-पूजन के बाद भंडारे का आयोजन कर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा। रामायणी मंडलियों के सुमधुर गायन से क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। कार्यक्रम में श्रीनारायण राय, अजय राय, अंकित राय, श्रीभगवान उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...