सिद्धार्थ, जनवरी 22 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को जनपद के सभी परिषदीय विद्यालय स्वच्छ, सुंदर और आकर्षक स्वरूप में नजर आएंगे। विद्यालयों में विशेष स्वच्छता एवं साज-सज्जा अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसका उद्देश्य राष्ट्रीय पर्व पर विद्यालयों को एक आदर्श शैक्षिक और सामाजिक स्थल के रूप में प्रस्तुत करना है। इस संबंध में सभी विद्यालयों को फोटोग्राफ संबंधित पोर्टल पर अपलोड करने के लिए निर्देशित किया गया है। अपलोड न होने पर संबंधित स्कूलों के जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। बीएसए शैलेश कुमार ने निर्देश दिया कि 26 जनवरी से पहले प्रत्येक विद्यालय में रंगाई-पुताई, साफ-सफाई, कक्षाओं की मरम्मत, परिसर की स्वच्छता व आधारभूत सुविधाओं को पूर्ण रूप से संतृप्त किया जाए। स्कूलों के मुख्य द्वार, ब...