नई दिल्ली, जुलाई 20 -- हुंडई वेन्यू लगातार कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक रही है। अब कंपनी इसकी बिक्री को बढ़ाने के लिए हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। ग्राहकों को नई वेन्यू के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। हालांकि, कार के पावरट्रेन में किसी बदलाव की संभावना नहीं लग रही है। आइए जानते हैं हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।कुछ ऐसी होगी डिजाइन नई वेन्यू में ग्राहकों को वर्टिकली स्टेक्ड रेक्टेंगुलर हेडलाइट्स, डुअल चेंबर एलईडी रिफ्लेक्टर और इंटीग्रेटेड हेडलैम्प देखने को मिलेगा। वहीं, एसयूवी के ऊपर एक स्लीकर इनवर्...