प्रयागराज, सितम्बर 17 -- महर्षि दयानंद मार्ग स्थित लॉ म्यूजियम नए रूप में दिखाई पड़ेगा। म्यूजियम परिसर में प्रवेश करते ही संविधान के रचयिता बाबा भीमराव आंबेडकर की बड़ी प्रतिमा दिखाई देगी। हाल की दीवारों पर संविधान की जानकारी मिलेगी। साईं मंदिर के पास स्थित इस अनूठे म्यूजियम में काम शुरू हो गया है। इसके कारण म्यूजियम में पीछे के गेट से प्रवेश दिया जा रहा है। बाबा साहब की प्रतिमा लगाने के लिए हाल में प्लेटफॉर्म तैयार हो गया है। बाबा साहब प्रतिमा भी आ गई है। दीवारों का काम पूरा होने के बाद बाबा साहब की प्रतिमा हाल के प्लेटफॉर्म पर स्थापित की जाएगी। 2021 में जनता के लिए शुरू किए गए म्यूजियम में और भी परिवर्तन की योजना है, लेकिन कोई कुछ बोलना नहीं चाहता। म्यूजियम में कानून और इलाहाबाद उच्च न्यायालय की दुर्लभ सामान रखे हैं। यहां चौरी-चौरी का इत...