दरभंगा, जनवरी 13 -- भारत सरकार ने राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता और सुधार के लिए नए नियम लागू किए हैं, जिससे लाभार्थियों को अपने हिस्से का राशन कहीं से भी मिल सके। हालांकि, इससे स्थानीय स्तर पर राशन वितरण में समस्याएं भी सामने आ रही हैं। स्थानीय डीलरों पर मनमानी करने का आरोप लगाया जा रहा है। इससे लाभार्थियों को परेशानी हो रही है। कई लोगों का कहना है कि जब डीलर उनके वार्ड में है, तो उन्हें दूसरे वार्ड में जाने की जरूरत क्यों है? इससे उनका समय और पैसा बर्बाद हो रहा है। कई उपभोक्ता कुछ डीलरों पर कम वजन देने का भी आरोप लगा रहे हैं। साथ ही स्थानीय लोगों की उपेक्षा करने का भी आरोप लगा रहे हैं। भारत सरकार द्वारा राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता और सुधार लाने के उद्देश्य से राशन कार्ड से जुड़े नए नियम एक जनवरी 2025 से पूरे देश में लागू कर दिए...