अलीगढ़, दिसम्बर 30 -- अलीगढ़। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के लिए नए मतदेय स्थलों की सूचियों को अनुमोदन प्रदान मिल गया है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार शर्मा ने बताया कि आयोग द्वारा स्वीकृत सभी नए मतदेय स्थलों की सूचियां जिले की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करा दी गई हैं, जिससे आम नागरिकों एवं मतदाताओं को जानकारी प्राप्त करने में सुविधा हो सके। उन्होंने बताया कि मतदाता अपने-अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अनुसार मतदेय स्थलों की सूची का अवलोकन जिले की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंकhttps://aligarh.nic.in/ac-wise-polling-station-list-2025-26-district-aligarh/ के माध्यम से कर सकते हैं। प्रशासन ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे समय रहते अपने संबंधित मतदेय स्थल की जानका...