लोहरदगा, सितम्बर 17 -- लोहरदगा, संवाददाता।उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी डा ताराचंद की अध्यक्षता में मतदाता सूची का बूथ रेशनलाइजेशन और विशेष गहन पुनरीक्षण-एसआइआर से संबंधित बैठक मंगलवार को समाहरणालय में हुई। इसमें सभी मान्यता प्राप्त एवं गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, सांसद प्रतिनिधि एवं विधायक प्रतिनिधि मौजूद रहे।बैठक में 72-लोहरदगा (एसटी) विधानसभा क्षेत्र में भवन परिवर्तन हेतु प्रस्तावित मतदान केंद्रों, भवन के नाम परिवर्तन हेतु मतदान केंद्रों, मतदान केंद्रों के अनुभाग स्थानांतरण या समायोजन,1200 से अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्रों के लिए अतिरिक्त नए मतदान केंद्रों के गठन संबंधित प्रस्ताव, दो किमी से अधिक दूरी वाले मतदाताओं के लिए नए मतदान केंद्रों के गठन के प्रस्ताव पर सभी प्रतिनिधियों को जानकारी दी गयी और प्रस्ताव प...