गाजीपुर, जनवरी 19 -- जखनियां, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय विधानसभा के पांचों मंडलों में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने मतदाता सूची में सुधार और नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए लोगों को जागरूक किया। उन्होंने पार्टी के मंडल अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं और बीएलए से कहा कि घर-घर संपर्क कर जिन लोगों के नाम एसआईआर में छूट गए हैं, उन्हें जल्द सूची में जोड़ा जाए। भानु प्रताप ने 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले नए मतदाताओं को फार्म छह भरवाने और अधिकतम संख्या में नए मतदाता बनाने पर जोर दिया, ताकि वे देश और राष्ट्रहित में मतदान कर सकें। इस अभियान के तहत विधानसभा जखनिया के मंडल मनिहारी प्रथम के ग्रामसभा रसूलपुर, ग्रामसभा अरिला, ग्रामसभा मोहब्बतपुर और ग्रामसभा जखनिया में बूथ अध्यक्ष और बीएलए के साथ बैठक कर मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने का कार्य किया ...